सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों ने किया योजनाओं के लाभ को लेकर आवेदन

0
176

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा/पत्थलगड़ा(चतरा)। शुक्रवार को जिले के कुंदा व पत्थलगड़ा आदि प्रखंड के एक-एक पंचायत में सरकारी के दिशा निर्देश पर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुंदा प्रखंड के कुंदा पंचायत मुख्यालय स्थित बाजार टॉड में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीओ शंभू राम व मुखिया मनोज कुमार साहू ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। वहीं शिविर में लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें लोगो ने अपने जरूरत के हिसाब से योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन जमा किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा सर्वाधिक आवेदन अबुवा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, मईया समान योजना, पशू धन योजना के लिए दिए गए। मौके पर मुखिया ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। सीओ ने ग्रामीणों से अपील किया की सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। जो लोग शिविर में आवेदन नहीं दे सके हैं, ऐसे लोग बाद में भी प्रखंड, अंचल या संबंधित विभाग में आवेदन दे सकते हैं। जबकी पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत में आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपने जरुरत के अनुसार योजनाओं के लाभ हेतू अवेदन जमा किया।