न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत करनी पंचायत सचिवालय में मयूरहंड एवं इटखोरी की जनता के लिए जन समाधान एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजिन किया गया। जिसमें डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार, इंस्पेक्टर इटखोरी, थाना प्रभारी इटखोरी अभिषेक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मयूरहंड अमित कुमार उपस्थित होकर जनता और पुलिस संबधों को बेहतर बनाने के साथ शिविर के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। डीएसपी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित कि जाएगी, जिसमें जनता द्वारा जो भी शिकायत प्राप्त होगा उस पर त्वरित करवाई किया जाएगा। डीएसपी ने इटखोरी और मयूरहंड की जनता को कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि इससे छोटे-छोटे आपसी विवाद का निपटारा थाना स्तर पर ही हो सके। कार्यक्रम में पीएल वी दयानन्द कुमार, मुहाजिर हुसैन, मुखिया किरण देवी, लखन गुप्ता, सीताराम दांगी, नीरज सिंह, विजय सिंह, लोकेशदांगी, लुकान दांगी, सिकेंदर दांगी, कैलाश दांगी, राजेंद्र दांगी आदि उपस्थित थे।