हनुमत पाठ के साथ जिले में महावीरी पताकों का किया गया ध्वजारोहण, जुलूस व मेले में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध

0
375

हनुमत पाठ के साथ जिले में महावीरी पताकों का किया गया ध्वजारोहण, जुलूस व मेले में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध

चतरा/मयूरहंड/पत्थलगड़ा। श्री रामनवमी पूजा पर गुरुवार को जिला मुख्याल के अलावे सभी प्रखंडों में लोगों ने अपने-अपने घरों में महावीरी झंडा का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूरे विधि विधान के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ कर घरों, स्थानिय देवी मंडापों व महावीर स्थानों में महावीरी झंडा का ध्वजारोहण किया गया। अहले सुबह से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ स्थानिय हनुमान मंदिरों में उमड़ने लगी थी। जिले के विभिन्न मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ दिनभर लगी रही। वहीं मयूरहंड, इटखोरी, सिमरिया व टंडवा आदि प्रखंडों में दोपहर बाद झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल युवाओं ने जुलूस के दौरान एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। जुलूस में विभिन्न गांवों में उठाए गए एक से एक गगन चुंबी झंड़े शामिल थे। झंडों को लोगों द्वारा सर्व प्रथम गांवों का भ्रमण कराया गया, इसके उपरांत सभी झंडो का मिलान किया गया। गांव भ्रमण के क्रम में जग-जगह झंड़ा की पूजा भी कि गई। वहीं जुलूस व आयोजित मेले में भीड़ नियंत्रण करने के लिए जिला मुख्यालय के अलावे मयूरहंड, पत्थलगडा, सिमरिया, गिद्धौर, प्रतापपुर, जोरी, टंडवा आदि थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। शहर के सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।