श्री रामनवमी पूजा टंडवा में हर्षाेल्लास संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद

0
359

श्री रामनवमी पूजा टंडवा में हर्षाेल्लास संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा पूरी तरह से मुस्तैद

टंडवा (चतरा)। गुरुवार को जिले के कोयलांचल टंडवा प्रखंड क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से सनातनी नववर्ष, चौती छठ, नवरात्र व श्री रामनवमी महापर्व आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मेला व धार्मिक आयोजन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के 13 लाइसेंसी व अन्य गैर-लाइसेंसी अखाड़ों द्वारा भव्य झांकियां निकाली गई। जहां टंडवा, बड़गांव, गाडीलौंग, सराढू, किसुनपुर, लेलियाडीह, मिश्रौल, धनगड़ा आदि में आयोजित मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बीडीओ रंथु महतो, डीएसपी शंभू कुमार सिंह, सीओ विजय दास, इंस्पेक्टर विजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस व प्रखंड प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहा। वहीं तमाम जगहों में कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विधायक किसुन दास, मुखिया निलेश ज्ञासेन, 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा, ईश्वर दयाल पांडेय, सुमन भारतीय आदि ने स्थानीय प्रशासन व पूजा समितियों का आभार व्यक्त किया।