झारखण्ड/गुमला -झारखंड सरकार की झूठी नीति को लेकर भाजपा द्वारा आहूत 23 अगस्त को रांची में आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए गुमला जिला भाजपा अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने मशाल जुलूस निकाला जो पटेल चौक से मशाल जुलूस निकाल कर टॉवर चौक पर जाकर समाप्त हो गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश मंत्री छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी गणेश मिश्रा सहित भाजपा नेता यशवंत सिंह, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सत्यनारायण पटेल, अरविंद मिश्रा, निर्मल गोयल, दामोदर कसेरा, भाजपा नेत्री शकुन्तला उरांव शैल मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। भाजपा के द्वारा मशाल जुलूस को लेकर गुमला थाना पुलिस द्वारा पुलिस टीम की व्यवस्था शांति व्यवस्था को लेकर सक्रिय थे यहां बताते चलें कि आज एससी एसटी आरक्षण को लेकर बंद और भाजपा द्वारा निकाली गई मशाल जुलूस को लेकर बाजार में गर्माहट देखी गई।