हिंदिया के टूटे रास्ते की ग्रामीण श्रमदान से मरम्मत

0
79

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सग्रामपुर कला से हिंदिया गांव जाने वाला रास्ता बारिश के कारण टूट गया। जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसकी मरम्मती कर अस्थाई तौर पर आगमन के लायक बनाया गया है। बताया गया कि इस रास्ते में सात नदी पड़ता है जिसे पार कर ग्रामीण जान जोखिम में लेकर गांव तक पहुंचते हैं। सड़क टूटने से जमुआ, गोड़े, हिंदिया, हिंदिया खुर्द व बल्हि गांव के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। हालांकि उक्त सड़क को अरिओ विभाग द्वारा प्रभावित गांव होते हुए कुंदा तक बनाना था, लेकिन कोरोना काल के समय से पेंडिंग पड़ा हुआ है। पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन के द्वारा इस सड़क को बनवाया जा रहा था, लेकिन कोरोना काल से ही काम बंद है। जिससे बरसात के समय में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द सड़क बनवाने का मांग किया है। उन्होंने काहा की बारिश के मौसम में पूर्व में श्रमदान से बने रोड भी टूट गए थे। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा उक्त सड़क को अस्थायी तौर पर पुनः बनाकर आवागमन को सुचारु करने की कोशिश की है। उक्त कार्य में अखिलेश साव, संजय यादव, प्रोमद कुमार, अखिलेश भारती, पुन यादव, छोटू कुमार व सुरेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।