वज्रपात के चपेट में आने से युवक की मौत

0
92

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटैया पंचायत के केतारीबार गांव निवासी सहादेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार की मौत सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली (वज्रपात) के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली सामने के बिजली खंभे के पास गिरी, जिसके चपेट में युवक आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।