आम्रपाली परियोजना हायवा मालिक हुवे आंदोलित

0
304

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में मंगलवार को विस्थापित हायवा ऑनर संयोजक मंडली के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज वाहन मालिकों ने किया। बताया गया कि कम भाड़ा दर में नकास कंपनी द्वारा गहरे खदान से कोयले की लोडिंग का विरोध होने पर पूर्व में कंपनी द्वारा की गई लिखित घोषणा पूरी तरह विफल हो गई है। जिससे नाराज़ होकर संघ के निर्देश पर 5 नंबर बेरियर के समीप वाहन मालिक अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिनभर डटे हैं। बता दें, वाहन मालिकों के आंदोलन से टंडवा एनटीपीसी प्लांट में आम्रपाली से कोयले की ढुलाई पूरी तरह से बाधित रहा। दूसरी ओर आंदोलन स्थल में वार्ता के लिए ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचने से लोगों में घोर नाराज़गी देखी गई। संघ के अध्यक्ष बिजय साहु ने कहा कि वाहन मालिक अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह अडिग हैं। ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने झूठे घोषणाओं से लोगों को अबतक गुमराह करते रहे हैं। बताया कि ठोस पहल होने तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर, पीएनएम कंपनी के मोहन कुमार ने मनवाटोंगरी सड़क से कोयले की ढुलाई हेतु लिखित तौर पर दो दिनों का मोहलत लिया है। इस मौके पर ईश्वरी साहु, गणेश साहु, रंजीत कुमार, सुरेश साहु, बसंत साहु, मनोज राम,पवन कुमार , दीपक महतो, होरिल कुमार समेत दर्जनों मौजूद थे।