युवा संघ ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की पर्यावरण बचाने की अपील

0
240

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के युवा नेता, युवा संघ के लोग समाजसेवी बैद्यनाथ कुमार दांगी व यदुनंदन पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में जपुआ में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण मंगलवार को किया गया। लोगों ने भारी संख्या में फलदार पौधा लगाए। बैद्यनाथ कुमार दांगी ने कहा कि प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन असंभव है‌। पर्यावरण को बचाना अत्यंत जरूरी है। युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की ज़रूरत है। आइए विलुप्त हो रहे जीव जंतु और वनस्पतियों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें तथा अपने क्षेत्र को हरा-भरा एवं खुशहाल बनाने का प्रण लें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बिनोद ठाकुर, देवनारायण दांगी, सुरेंद्र दांगी, भुवनेश्वर दांगी, कार्तिक राणा, नागिन विश्वकर्मा, कपिल कुमार, मुन्नी पांडेय व अन्य शामिल थे।