पांच दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
604

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत मेराल के ग्राम सायल बहेरा के खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य में युवा टाइगर फुटबॉल क्लब सायल बहेरा के द्वारा पांच दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिप सदस्य रामसेवक दांगी उपस्थित थे। शुभारंभ मैच बंझिया बनाम डहुरी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल टूर्नामेंट मैच को संयुक्तयु रूप से किक मारकर उद्घाटन किया। उन्हाने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस इसे निखारने की जरूरत है। फुटबाल मैच में डहुरी टीम के खिलाड़ियों ने संघर्ष करते हुए डहुरी टीम को 1/0 से बढ़त हासिल किया। युवा टाइगर फुटबॉल क्लब मैच के अध्यक्ष राम मुंडा ने बताया कि पांच दिवसीय खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट में 20 टीम भाग लिए है। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को एक बड़ा खस्सी, उपविजेता टीम को मध्यम खस्सी एवं तीसरे स्थान वाले टीम को भी छोटा खस्सी पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। मौके पर समाजसेवी बंधू मुंडा, सुकराम मुंडा उमेश यादव, सिकंदर रविदास, समिति के महादेव मुंडा, सुनील टूटी, इन्दर नाग, सोमन नाग, सावन टूटी, सोना मुंडा, एतवा मुंडा, सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।