वज्रपात से युवक की मौत

0
356

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार दोपहर बारिश के दौरान अचानक वज्रपात होने से कुंदा थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी राजेश्वर यादव के 20 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार यादव की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गणेश अपने खेत में काम कर रहा था, उसी दौरन अचानक वज्रपात हुई, जिसके चपेट वह आ गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर कुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांचोपरात मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, ग्रामीण आदित्य यादव समेत अन्य अस्पताल पहुंचे और परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुरुप पर्याप्त मुआवजा दिलाने की बात कही।