न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के खुशियाला गांव निवासी हत्या आरोपी फरहार अभियुक्त विजय गंझू पिता फागन गंझू एवं यूगेश गंझू पिता मालू गंझू के घर न्यायालय के आदेशानुसार इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में हाजिर होने की अपील की। ज्ञात हो की फरहार अभियुक्त के खिलाफ कुंदा थाना में कांड संख्या 56/2019 में प्राथिमिकी दर्ज है और लंबे समय से फरार चल रहे हैं। वहीं इस कांड में फरहार चल रहे वीरेंद्र गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी अभियुक्त थाना क्षेत्र के खुशियाला गांव के रहने वाले हैं। उक्त कार्य में पुअनि अनशेवर सिंह, जयकुमार सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।