Giddhaur,Chatra: नागरिक सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन

0
170

नागरिक सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार बीडीओ संजीत कुमार सिंह व सीओ जयशंकर पाठक के संयुक्त नेतृत्व में आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिव, महिला समूह सहित अन्य कर्मियों व ग्रामीणों को बुनियादी चीजों को पूरा करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आवास आदि को लेकर गांव-गांव में प्रचार प्रसार करने की बात कही गई। जबकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने की बात कही। सेमिनार में मखिया जगदीश यादव, निर्मला देवी, डेगन गंझू, बसंत सिंह, दिनेश भारती, पंचायत सचिय सहित अन्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।