रामनवमी पूजा को लेकर गिद्धौर व टंडवा थाने में हुई शांति समिति की बैठक
गिद्धौर/टंडवा(चतरा)ः रामनवमी त्योहार शांति पूर्ण माहोल में मनाने को लेकर मंगलवार को गिद्धौश्र व टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। गिद्धौर थाने में आयोजित बैठक में सीओ जयशंकर पाठक, उपप्रमुख प्रितमा यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता व संचालन बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित अखाड़ा अध्यक्षों व ग्रामीणों को शोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट नहीं करने, भीड़ भाड़ को व्यवस्थित करने के लिए भोलेन्टियर तैयार करने, जुलूस में अश्लील गाना नही बजाने, तीन दिन प्रखंड में पूर्ण रूपेन शराब बंद करने। जुलूस की निगरानी ड्रॉन कैमरे से करने व हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रखने आदि की जानकारी के साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने की बात कही। बैठक में मुखिया निर्मला देवी, डेगन गंझू, जगदीश यादव, बसन्त सिंह, दिनेश भारती, निरजन दांगी, बालकिशुन दांगी, प्रभात कुमार, मंटू कुमार, आकाश कुमार, पवन कुमार, प्राणेश गुप्ता, चमारी दांगी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं टंडवा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रंथु महतो व संचालन डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने किया। जिसमें भाग लेने वाले विभिन्न अखाड़ों, पूजा समितियों तथा डीजे संचालकों से डीएसपी श्री सिंह ने पूर्व में जारी प्रशासनिक निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने की बात कही। वहीं सीओ विजय दास ने डीजे संचालकों को उच्च ध्वनी पर नियंत्रण के साथ भड़काऊ व अश्लील गाने नहीं बजाने की हिदायत दिया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, रौशन अंसारी, जागेश्वर दास, महेंद्र महतो, मनोज पाठक, ललित साहू, संतोष प्रजापति, वनवारी साहू, अमानत अंसारी, समेत दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।