अपर समाहर्ता व सीएस ने दवा खा कर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा सभी लोग फाइलेरियारोधी दवा का सेवन आवश्य करें

0
161

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ जिले में किया गया। अपर समाहर्ता अरविंद कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद तथा डॉ. दिनेश कुमार ने सिविल सर्जन सभागार में सर्वजन दवा सेवन के लिए लगाये गये शिविर पर दवा सेवन कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जिले में फाइलेरिया का गंभीर असर है। कई लोग हाथीपांव से पीड़ित हैं। फाइलेरिया को दूर करने के लिए सभी योग्य लाभार्थी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें। इस अभियान में स्कूल, पंचायती राज जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सरकारी तथा निजी कार्यालयों के कर्मचारी सहित सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दें और दवा का सेवन जरूर करें। युवा वर्ग इस अभियान में आगे आएं। जिले से फाइलेरिया का पूरी तरह उन्मूलन हो सके, सभी का सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभियान की अच्छी तरह मॉनिटरिंग करें। साथ ही सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ तथा उनके कर्मचारी भी इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे तथा फील्ड में जाकर देखें कि दवा का सेवन किस प्रकार कराया जा रहा है। दवा सेवन कराने के सभी मानकों का ध्यान रखें। अभियान के शुभारंभ पर राज्य कंसल्टेंट आईसीई-बीसीसी नीलम कुमार, मंत्री प्रतिनिधि हारून रशीद, डीआरसीएचओ डॉव एल आर पाठक,डीएमओ डॉ. बी एन प्रसाद, यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कुमार उत्तम, वीबीडीसीसी अभिमन्यु कुमार, पीसीआइ डीएमसी अभिषेक कात्यायन, पिरामल डिस्ट्रिक लीड अमित केशरी, पीओसीडी मंजर अहसान, डीईओ रंजीत मिश्रा, एफएलए प्रदीप सोनी, मंटू कुमार आदि मौजूद थे।