न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित नार्थ करनपुरा थर्मल पावर प्लांट परिसर में केपीसीएल नामक कंपनी के एक कामगार की दर्दनाक मौत निर्माणाधीन बॉयलर से गिरकर मौके पर हीं हो गई। कामगार की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली निवासी कृष्णा पासवान के रुप में की गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर सैंकड़ों कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुवे कार्य का बहिष्कार कर दिया। जबकि परिजनों व जनप्रतिनिधि एनटीपीसी गेट के सामने हीं 50 लाख रुपए मुआवजा व आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुवे धरना पर बैठ गये। लोगों की मानें तो विभिन्न कंपनियों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी करते हुवे परियोजना क्षेत्र के अंदर भारी लापरवाही बरती जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले माह राणा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लापरवाही का शिकार होकर एक कामगार अपनी जान गंवा बैठा था। जबकि, इसी वर्ष 30 मार्च को कन्वेयर बेल्ट व 19 अपैल को भंडारण क्षेत्र में हुवे आगलगी की घटना से भारी नुक़सान होने के साथ हीं कंपनियों द्वारा लापरवाही बरतने के बड़े संकेत मिले थे। जिसपर लोगों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की मांग को स्थानीय प्रबंधन द्वारा ठंढे़ बस्ते में डाल कर लीपापोती कर दिया गया। बहरहाल, देर शाम हुई वार्ता में 18 लाख नगद व 11.5 लाख रुपए इंस्योरेंस यानि 29.5 लाख रुपए व एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी। वहीं उक्त राशि 15 दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। मौके पर कंपनी प्रबंधन अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि व अन्य मौजूद थे।