286 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

0
277

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय परिसर में शनिवार को शिविर लगाकर बीडीओ राहुल देव के नेतृत्व में 286 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। बताया गया कि झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त निःशुल्क साइकिल उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत वितरण किया गया। साइकिल का वितरण मध्य विद्यालय गिद्धौर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुब्धिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू किरकिरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियातू के छात्रों के बीच किया गया। मौके पर शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।