बाइक के टक्कर में छात्र गंभीर

0
191

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ के समीप अज्ञात बाइक चालक ने एक स्कूली छात्र को अपने चपेट में ले लिया। जिससे छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा तत्काल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। स्कूली छात्र गिद्धौर थाना क्षेत्र गांगपुर गांव निवासी कारू भुइंया का 14 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार है। बताया गया कि छात्र प्रखंड़ कार्यकय से साइकिल लेकर गांगपुर घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात बाइक चालक ने जपुआ गांव के समीप छात्र को अपने चपेट में ले लिया। जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि मौके से बाइक चालक फरार हो गया।