मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वितरण की गई बकरियों की हो रही मौत, लाभुकों ने बीमार बकरियां वितरण करने का लगाया आरोप

0
85

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत कदगावांकला पंचायत के सेवई में 7 लाभुकों को 90 प्रतिशत एवं 75 प्रतिशत अनुदान के तहत 7 यूनिट (चार बकरी एवं एक बकरा) का वितरण सप्ताह पूर्व पशुपालन विभाग द्वारा किया गया था। जिसमें एक यूनिट में अनुसूचित जाति लाभुक को 25 सौ एवं ओबीसी लाभुक को 65 सौ रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पडा है। लाभुकों ने कर्ज कर रोजगार करने को लेकर बकरियां तो लाए, पर लाते हीं बकरियों की मौत होना शुरु हो गया। जिससे लाभुकों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। लाभुक अनिता देवी, अजय कुमार, शांति देवी, गोबिंद रविदास ग्राम सेवई ने बताया की गव्य विकास विभाग द्वारा बिमार बकरियां वितरण कर दी गई और बताया भी नहीं गया। घर लाने पर एक-एक कर बकरियों की मौत हो जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी लाभुकों को प्रखंड में सरकारी मवेशी चिकित्सा पदाधिकारी नहीं रहने से भी हो रही है। सरकार आत्म निर्भर के लिए योजना तो चलाई पर विभागीय निरंकुशता के कारण लाभुक आत्म निर्भर होने के जगह कर्जदार हो रहें हैं। पीडित लाभुकों ने इसकी सुचना मुखिया अशोक कुमार भुईयां को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस विषय में पशुपालन पदाधिकारी जमाल उद्दिन से पुछे जाने पर बताया गया कि तत्काल प्रभाव से मेडिकल टीम भेजकर जांच कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।