झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म जमा करने में महिलाओं को मिली राहत

0
445

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन ऑफलाइन जमा लिया जा रहा है। इसके पूर्व आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जा रहा था। जिसमें सर्वर खराब होने के कारण महिलाएं पूरे दिन समय देने के बावजूद फॉर्म जमा नहीं कर पा रहीं थीं। इसे लेकर महिलाओं ने विभिन्न माध्यमों से सरकार से ऑफ़लाइन फॉर्म जमा करवाने का निवेदन किया था। जिसके आलोक में फॉर्म भरने की प्रक्रिया में भी सरकार द्वारा आसानी लाई गई और अब महिलाओं को ऑफलाइन फॉर्म भरने के साथ वोटर आईडी कार्ड की अनिवार्यता को सरकार ने समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही यदि राशन कार्ड में महिला का नाम नहीं है तो उनके पति का राशन कार्ड फॉर्म भरने में मान्य होगा।