न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी गांव के अग्रवाल टोला में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। जिसे ले लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने बताया की अग्रवाल टोला में लगे ट्रांसफार्मर के जलने के कारण 15 दिनों से अंधेरे में है। ग्रामीणों ने बताया की बरसात का समय है। बिजली के बिना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग व जिला प्रशासन से दुवारी गांव के अग्रवाल टोला में बिजली बहाल करने की गुहार लगाई है। इधर विद्युत विभाग के कर्मियों ने बताया की जल्द ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली बहाल की जाएगी। विरोध करने वालों में महेश लाल अग्रवाल, प्रकाश लाल अग्रवाल, रवि कुमार, गणेश अग्रवाल, अकरम अंसारी, आजाद अंसारी, द्वारिका राम, दिनेश भुइंया, निर्मल भुइंया, बोना भुइंया समेत अन्य शामिल थे।