न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 8 अगस्त को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य अंतर्गत संचालित विभिन्न घटकों समाजीक अंकेक्षण के उपरांत जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र प्रायोजित, समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य तहत संचालित विभिन्न घटकों यथा जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बालक बालगृह, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि का झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा एक वाद में पारित न्याय निर्णय के आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत नामित जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण इकाई के माध्यम से कार्यालय का भौतिक सत्यापन, दस्तावेज सत्यापन, वित्तिय सत्यापन एवं मौखिक सत्यापन किया गया। अंकेक्षण कार्य क्रमवार 26 जुलाई से 7 अगस्त.2024 तक किया बया और 8 अगस्त को उक्त सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित सभी घटकों/कार्यक्रमों में उभरे तथ्यों को उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जुरी पैनल के समक्ष रखा गया।
जिसपर गहनतापूर्ण चर्चा करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल गृह एवं चाईल्ड हेल्प लाईन में पाई गई कमीयों एवं आवश्यकताओं की सुनवाई कर समुचित मार्ग दर्शन देते हुए कार्यों में गुणात्मक सुधार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशोष रुप से डीसीपीसी की बैठक करने व स्पॉन्सरसिप योजना के लाभान्वित बच्चों को सोमवार तक राशि हस्तांतरण करने का शख्त निर्देश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद को दिया गया। जुरी पैनल में अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सन्नी राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार आदि शामिल थे। वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिमरिया रीना साहू, डीआरपी नवीन कुमार गौतम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी, सदस्य श्वेता जायसवाल, मुकेश कुमार, पिंकी कुमारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य र्नमदेश्वर सिंह, प्रियंका अधिकारी, अंकेक्षण सदस्य अजीत प्रजापति, राजेश कुमार यादव, गणेश कुमार यादव, सुभद्रा देवी, बालगृह के रविरंजन, एलपीओ भूवन भास्कर, चाईल्ड हेल्प लाईन के कर्मी आदि उपस्थित थे।