
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नोनगांव पंचायत अंतर्गत बनवारा गांव से बुधवार को रात्रि में अवैध बालू उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जप् किया गया है। इस मामले में सुसंगत धरा में वाहन चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध कांड संख्या 26/2024 में प्राथमिक दर्ज की गई है।