न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा (चतरा)। उद्योग विभाग एवं श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड पहुंचे। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में आयोजित परिसंपत्ति एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी बीडीओ राहुल देव ने पुष्पगुच्छा देकर मंत्री का स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार गरीबों के लिए संवेदनशील है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। झारखंड मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से माता-बहनों को सम्मान दे रही है। युवाओं को सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ रही है।इस अवसर पर योग्य लाभुकों के बीच आबुवा आवास, सर्वजन पेंशन योजना, श्रम विभाग निबंध कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना के अलावे कई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र के साथ लाखों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं दूसरी ओर प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के सूची में 123 में से 42 साइकिल होने के कारण छात्र-छात्राओं ने साइकिल नहीं ली। कार्यक्रम में सीओ उदल राम, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, जिप सदस्य राम सेवक दांगी, मुखिया संदीप कुमार सुमन, राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, नीतू देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, समाजसेवी रामचंद्र दांगी, जेएसपीएल कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।