न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाने के लंबित कांडों के फरार तीन पुरुष व एक महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी द्वारी गांव निवासी चेतलाल यादव का पुत्र मनोज कुमार यादव, मंझगांव तरी गांव निवासी अब्दुल करीम का पुत्र महबूब आलम व सुभान मियां का पुत्र मोहम्मद शमशाद व रोहमार गांव की एक महिला शामिल है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के निर्देशानुसार विशेष समकालीन अभियान चलाकर लंबित कांडों के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलखो समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।