
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। सिमरिया विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व पार्टी प्रत्याशी सुजीत भारती इस बार पूरी उम्मीद के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। भाजपा ने 2014 में सुजीत भारती को मौका दिया था, जिसमें बहुत ही कम मतों के अंतराल से हार गए थे और जेवीएम के गणेश गंझू जीत हासिल किए थे। वैसे गणेश भी जेवीएम छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। 2019 में टिकट नहीं मिलने से वे भाजपा के तरफ से क्षेत्र में सक्रिय नही रहे। लेकिन उसी क्षेत्र में हार के बाद भी श्री भारती आज तक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। वर्तमान भाजपा विधायक किशुन कुमार दास से क्षेत्र में नाराज चल रहे जनता का खासा समर्थन भारती को मिल रहा है। भारती ने कहा कि इस बार पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाती है तो मैं भारी मतों से जीत सुनिश्चित करूंगा। इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पथलगड़ा के चहेता नेता भी हैं। शेष बचे सिमरिया, लावालोंग व टंडवा में भी सुजीत परिचय के मोहताज नहीं हैं।