
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान गिद्धौर उपरटोला निवासी 36 वर्षीय रविंद्र दांगी पिता हुलास दांगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंदर ब्रह्मपुर में धान रोपाई करने को लेकर मोटर से पानी पटवन कार्य में लगे थे। इसी दौरान विद्युत तार मोटर में जोड़ने के क्रम में प्रवाहित बिजली के चपेट में आ कर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं परिजनों ग्रामीणेां के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में मौत हो गई। दुसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचकर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। किसान के असमय मौत गांव में मातम पसर गया है व परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।