
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय सभागार में मनरेगा के तहत संचालित होने वाली योजनाओं को बेहतर संचालित करने को लेकर मुखिया व पंचायत सेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड़ के मुखिया व पंचायत सेवकों को दिया गया। वहीं प्रशिक्षक सुप्रिया कुमारी व योगेश यदाव ने संचालित मनरेगा योजनाओं को मुखिया के देख-रेख में करने, मजदूरों के मजदूरी की राशि एफटीओ का संचालन, ग्राम स्तर के ऑपरेटर को पंचायत में रहकर मास्टर रॉल जेनरेट करने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बैठक में मुखिया बेबी कुमारी, सुमीरा कुमारी, डेगान गंझू, संदीप कुमार सुमन, पंचायत सेवक प्रियंका प्रिया, उज्जल सिंह, लखन यदाव समेत मुखिया प्रतिनिधि दिनेश भारती, मुकेश कुमार साव आदि शामिल थे।