न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत जांगी पंचायत के चाड़रम गांव में सावन मास के तीसरी सोमवारी पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान जय शिव व हर हर महादेव के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कलश यात्रा में शामील भारी संख्या में श्रद्धालु चाड़रम भगवती मंदिर से सफी नदी घाट पहुंचे, जहां विधि विधान से कलशों में जल भरने के बाद सभी पुनः शिवि मंदिर पहुंचकर बाबा भेले का जलाभिषेक किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन में भव्य कलश यात्रा निकाली जाती है। माता भगवती मंदिर चाडरम का इतिहास 1000 साल प्राचीन है। कलश यात्रा को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधन समिति के तमाम सदस्य के साथ पंचायत के उपमुखिया छोटू यादव, वार्ड सदस्य पिंटू कुमार गुप्ता, आरती देवी, सोनिया देवी, समनी देवी, सहायक शिक्षक प्रदीप यादव, प्रकाश कुमार, किशोरी यादव, रूपेश कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, रिंकू भारती, बब्लू यादव, सिंटू गुप्ता, मनोज यादव, उदय यादव, कृष्णा भारती, रौशन कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।
सावन के तीसरी सोमवारी पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, हर हर महादेव के नारों से गूंजा क्षेत्र
For You