
भंडरा । ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब मोबाईल धारकों के मोबाइल सुरक्षित नहीं हैं। अब तो खेलते हुए बच्चे से भी मोबाइल छिनतई की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही एक घटना रविवार को भैसमुंदो गांव में हुई। जहां बाईक सवार दो लोग एक बच्चे से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। सीसीटीवी में भागते हुए बाईक सवार की तस्वीर कैद कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक मुख्य सड़क किनारे स्थित गांव के आंगनबाड़ी सेविका बिरसमनी उरांव की सालभर की बेटी घर के बाहर मोबाइल से खेल रही थी। इसी दौरान बाईक सवार उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना के बाद लोगों ने बाईक सवार का पीछा भी किया। लेकिन वे असफल रहे। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बाईक सवार का लोकेशन पता चल गया है। जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।