
टंडवा (चतरा) अपने जीवन साथी के साथ शादी के सात फेरे लेने से महज चंद घंटे पहले हीं दुल्हन की हुई मौत से टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडी़ह गांव में खुशी का माहौल मंगलवार को मातम में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलियाडी़ह निवासी कामेश्वर साव ने अपनी पुत्री नीतू का विवाह हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के सापुर गांव में मंगलवार को होना था। जिसके लिये परंपरानुसार शनिवार को उसकी लग्नबंधी होने के बाद विधिवत मायके से विदाई की गई थी। बताया गया कि शनिवार को सापुर गांव जाने के बाद देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे तेज बुखार आने के बाद ससुराल वालों ने प्राथमिक उपचार कराये। स्थिति गंभीर देखते हुवे नीतू परिजनों को सूचना देकर मायके तेलियाडी़ह दिया। पश्चात, परिजनों ने उसे इलाज के लिए रांची में भर्ती करवाया लेकिन दुर्भाग्यवश जीवन साथी के साथ साथ फेरे लेने से चंद घंटे पहले हीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मर्माहत भरी दुखद घटना से परिजनों समेत पूरे गांव में शोक का माहौल है।मृतक युवती के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आमलोगों द्वारा घोर संवेदना व्यक्त की जा रही है ।