समकालीन अभियान के तहत चार वारंटी गिरफ्तार

0
3

चतरा/हंटरगंज। पुलिस ने हंटरगंज थाना थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चलाकर चार वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुरणचंद यादव उर्फ पांडू जी, उर्फ प्रवीण जी पिता तेतर यादव, सकिन गायघाट, भजू गंझू, पिता देवचंद गंझू गयघाट, हरी पासवान उर्फ गुड्डू, पिता स्व भरदूल पासवान गोसपुर, बुदल भुईयां पिता जंगी भुईयां, कोबना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चारो वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिन्हें समकालीन छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया।