पुलिस की कार्रवाई में पूर्व जिप सदस्य सहित 9 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार

0
68
लोहरदगा। लोहरदगा में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लोहरदगा अजय उद्यान पार्क के समीप एक घर में लाखों रुपए का जुआ खेल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लखन साहू, टिंकू कुरैशी, कमलेश साहू, सोनू कुरैशी, तनवीर कुरेशी, उमेश प्रसाद साहू, अवधेश साहू, अब्दुल मजीद, मो० इम्तयाज अंसारी शामिल है। जानकारी के अनुसार लोहरदगा पुलिस कप्तान हारिस बिना जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में लाखों का जुआ हो रहा है। उनके निर्देश पर सदर थाना की टीम ने मौके पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । वहीं पुलिस ने आरोपियों से जुआ खेलने के दौरान लगाई गई राशि को भी बरामद किया है। जुआरियों के पास से एक लाख छः हजार, एक सौ दस रुपये नगद,  127 पैकेट ताश, 12 बोतल अंग्रेजी विस्की, विभिन्न कंपनी के 11 मोबाईल, सी०सी०टी०भी० कैमरा से कनेक्टेड डी०भी०आर०, दो स्कूटी, दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। टीम में रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, लोहरदगा थाना, स०अ०नि० रविन्द्र बैठा, पु०अ०नि० अमित कुमार मुर्मू, स०अ०नि० सुरेश रविदास, चन्द्रदीप मेहता, मुकेश कुमार शर्मा, सत्य किशोर कुमार, दिगम्बर साहू व टेक्नीकल दस्ता टीम के सदस्य शामिल थे।