डीएमएफटी से संबंधित योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा, कहा ग्राम सभा से पारित योजनाओं की सूची व प्राकलन उपलब्ध कराएं

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरनालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 24-25 सेक्टर वाइज ग्राम सभा से योजनाओं को पारित की स्थिति, अनुसंशित योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कराने की स्थिति एवं योजनाओं के प्राकलन तैयार कराने, प्रखंडों से भूमि प्रतिवेदन, वित्तीय वर्ष 23-24 में ग्राम सभा से पारित योजनाओं की प्राथमिकता सूची प्राप्ति को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी सह डीएमएफटी ट्रेजरर, सभी प्रखंड व अंचल अधिकारी, कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यकारी एजेंसी से प्राप्त विकास योजनाओं की सूची के अनुसार अभी तक कितने योजनाओं का प्राकलन तैयार की गई है से संबंधित क्रम वार जानकारी ली गई। डीडीसी ने कहा आने वाले गुरुवार को इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी। उससे पूर्व प्राप्त सूची के अनुसार शत प्रतिशत योजनाओं का प्राकलन बना लें। जिससे जल्द से जल्द विकास योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा सके। वहीं स्किल सेंटर व आंगबाड़ी भवन निर्माण के लिए सभी संबंधित अंचल अधिकारी को भूमि रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आगे कहा ग्राम सभा से पारित विकास योजनाओं के प्राथमिकता सूची भी उपलब्ध कराएं। अबुआ आवास योजना के मामले में लापरवाही या धीमी कार्यशैली देखी जाती है तो संबंधित के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।