न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिमरिया एसडीएम शनि राज नें शनिवार को औचक निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ बीपीओ विपिन कुमार भारती, सीओ सुमित कुमार झा एवं प्रमुख मनीषा देवी भी शामिल थी। स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितताओं एवं सभी कक्षों में गंदगी देखकर एसडीएम भड़क उठे और उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित आधे से अधिक कर्मी गायब पाए गए। वहीं दवा कक्ष, लैब, ड्रेसिंग कक्ष आदि में गंदगी एवं सामग्रियों को तीतर बीतर देखकर एसडीएम काफी क्षुब्ध हुए। वहीं बहुत से कक्ष में लगे कचरों के अंबार पर भी उन्होंने बेहद अफसोस व्यक्त करते हुए पदस्थापित डॉक्टर को दो दिनों के अंदर विधि व्यवस्था एवं कर्मियों के रवैया में सुधार करने का निर्देश दिया।