न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को कुंदा प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाया गया। लेकिन योजना का ऑनलाइन पोर्टल नही खुलने के कारण ऑपरेटर के साथ आवेदन करने पहुंची महिलाएं परेशान रहीं। इसके साथ ही फार्म भरने को लेकर शिविर में भारी संख्या में पहुंची महिलाएं पूरे दिन परेशान रही और घंटो इंतजार करने के बाद पानी में भींगते अपने घर वापस लौटीं। महिलाओं ने बताया की यह महत्वकांक्षी योजना के शुरू होने से एक आशा और उम्मीद जगी थी की अब कुछ बेहतर होगा, लेकीन पहले दिन हम सभी पानी में भंगकर शिविर में पहुंचे और बगैर आवेदन ऑनलाईन कराए बेरंग वापस लौटे। ज्ञात हो कि मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार हर महीने 1000 रुपए देने का एलान किया है। वहीं महिलाओं ने सरकार से ऑफलाइन फार्म भरने की मांग की है।