मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन नहीं हो पाया ऑनलाईन, दिन भर भूखे प्यासे पंचायत सचिवालय में बैठे रहे लाभुक

0
727

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आवेदन ऑनलाईन के लिए कैंप आयोजित की गई थी। परंतु सर्वर ठीक नहीं रहने के कारण आवेदकों का आवेदन ऑनलाईन नहीं हो पाया। आवेदक सर्वर आने के इंतज़ार में दिन भर भुखे प्यासे पंचायत सचिवालय में लगाए गए कैम्प में डटे रहे पर कोई फायदा नहीं हुआ। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगभग नव सौ आवेदन प्राप्त किया गया है। उक्त सभी आवेदकों को पुनः पंचायत सचिवालय आना होगा तभी ऑनलाईन प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। आवेदन ऑनलाईन करने में लाभुक का फोटो सूट व थंब इंप्रेशन करना पड़ता है तभी ओटीपी के माध्यम से प्रक्रिया पूरी हो पाती है।