न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। नव युवक कांवरिया संघ के बैनर तले शनिवार को सिमरिया प्रखंड से देवघर के लिए कांवरियों काजत्था रवाना हुआ। कांवरियां सिमरिया संकट मोचन मंदिर व बानासाड़ी शिव मंदिर के साथ हजारीबाग बुढ़वा महादेव मंदिर में माथा टेक कर सुरक्षित वाहनों से देवघर के लिए रवाना हुए। जत्थे में अजय सिंह, अनिल सिंह, चंदन सिंह, सिंटू सिंह, पंकज सिंह, टाइगर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनंत सिंह, नीतीश सिंह, विक्रांत सिंह, गोलू, राहुल, निरंजन, रंजन, सुनील, सुधीर, प्रदीप, प्रमोद सहित अन्य शामिल हैं।
कांवरियों का जत्था देवघर रवाना
For You