Thursday, October 31, 2024

राहुल गांधी के जनसंपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेसियों ने घाघरा झखरा कुंबा में बैठक हुई,

झारखण्ड/गुमला -जनसमपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेसियों ने घाघरा झखरा कुंबा में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय कि अध्यछता में गुरुवार को बैठक किया। जिसमे मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष चैतू उराव उपस्थित हुए। चैतु उरॉव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुमला जिला के ,सभी प्रखंडो में बैठक करना है। इसी निमित्त आज घाघरा प्रखंड की बैठक हुई।आदरणीय राहुल गांधी जी द्वारा सभी प्रमंडल मे विधानसभावार यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम होना है। आज हम सभी को जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों एवं जिला, प्रखंड कमिटी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयारी हम सभी कर रहे है। प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि गठबंधन सरकार के द्वारा मइयां सम्मान योजना के किर्यान्वयन हेतु आगामी 03 अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत भवनों में कैम्प लगाकर विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। सभी कोंग्रेस के नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आप सभी कैम्प में जा कर ग्रामीणों को सहयोग करना है। ज़िला महासचिव कृष्णा कुमार लोहरा ने कहा कि आदरनीय राहुल गांधी कि यात्रा को सफल बनाने के लिए जबरजस्त अभियान चलाया जायेगा सभी चौक चौराहों में फ़्लैक्स लगाया जायेगा राहुल गांधी जी की यात्रा एतिहासिक होगा बैठक में ज़िला महासचिव रमेश जायसवाल,ज़िला सचिव तरुण गोप ,पवन केवट,गन्दूर महली,घुड़ा उराव ,सौरभ भगत,प्रेमचंद भगत ,सरोजिनी किरण भगत,बसंत भगत,किसुन उराँव,सुखनाथ उराँव,फ़्रांसिस जेबियर लकड़ा,बैजनाथ उराँव,सुखदेव टाना भगत,ज्ञान प्रकाश उराँव,सुखनाथ उराँव ,मोतीलाल लोहरा ,सूरज बाडा ,भरत कुमार ,बुधवा उराँव ,चंद्रेश उराँव ,सुखराम उराँव ,सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page