न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पूरे जिले भर में पर्याप्त बारिश न होने के कारण से धान रोपनी का कार्य प्रभावित है। अगस्त का महीना शुरू हो गया है, उसके बावजूद पानी के अभाव में किसान धान की रोपाई अभी तक नहीं कर सके हैं। जबकि धान रोपनी का कार्य 15 अगस्त तक लगभग पूर्ण हो जाता है। वही ससमय धान की रोपाई नहीं होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं। कुंदा प्रखंड के किसान कमलेश यादव, अनूप यादव, मिथलेश महतो, विनोद महतो, सूचित कुमार, उदीश कुमार, जगमोहन महतो, शंकर यादव, नीतीश यादव,गौतम यादव, संजय भारती, पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह निवासी रामचंद्र दांगी, वीरेंद्र दांगी, अजय दांगी, दुमबी निवासी जुगेश्वर प्रजापति, मनोज प्रजापति, धनुषधारी सिंह समेत कई किसानों का कहना है की खेत की जोताई, धान का बिचड़ा बुवाई में काफी खर्च हो चुका है और ऐसे में ससमय बारिश नहीं होती है तो धान की रोपाई लगभग नहीं के बराबर हो सकेगा। जल स्तर काफी नीचे रहने के कारण कुआं व तालाब में भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है, जिससे पटवन कर धान की रोपाई की जा सके। यदि धान की रोपाई नही हो पाई तो परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल होने के साथ मवेशियों के चारे का अभाव हो जायेगा।
पर्याप्त बारिश के अभाव में धान की रोपाई प्रभावित, किसान चिंतित
For You