
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। कोल वाहनों के परिचालन को लेकर जारी तमाम प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की टंडवा प्रखंड क्षेत्र में धज्जियां उड़ाते हुवे इन दिनों सार्वजनिक सड़कों से दिन-रात कोयले की ढुलाई से बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को टंडवा-पिपरवार सड़क किनारे स्थित मंडेर में पीएनएम नामक कंपनी के अनियंत्रित कोल वाहन ने मोटरसाइकिल सवार रांची स्थित हिंदपीढ़ी के दो युवक को कुचल दिया। जिसमें मो. सद्दाम की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई हुई और रांची में इलाजरत है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि घटना को अंजाम देने वाला वाहन मगध से मोनेट जा रहा था। बताया गया कि बाईक से मो. कलीम तथा मो. सद्दाम को टंडवा सामानों का आर्डर लेने आने के दौरान उक्त घटना घटी। कोलवाहन मौके से फरार हो गया। दुसरी ओर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछे से आ रहे कोल वाहनों को रोककर दिन में कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद करते हुवे समुचित मुआवजे की मांग करने लगे। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक कोल वाहनों आवगमन बद था।