ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा प्रशासनिक आदेशों को दिखाया जा रहा है ठेंगा, मौत का क्रम जारी

0
126

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। पिछले दिनों 9 जुलाई को अनुमंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक के बाद ना जाने क्यों दिन-रात कोल वाहनों के परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि होने से भारी जानमाल की क्षति हो रही है। जबकि उक्त बैठक से पूर्व एसडीएम सिमरिया ने पत्रांक 499 दिनांक 1 जुलाई व पत्रांक 659 दिनांक 6 जुलाई को सीसीएल प्रबंधन समेत अन्य को पत्र लिखकर नो एंट्री का सख्ती से अनुपालन करते हुवे परियोजना क्षेत्रों में हीं कोल वाहनों का ठहराव कराने के सख्त निर्देश दिये थे। जिसपर सीसीएल अधिकारी ने सभी ट्रांसपोर्टरों को पत्रांक 393 दिनांक 07 जुलाई के माध्यम से सूचना भी जारी की गई थी। जो अब केवल हांथी का दांत बनकर रह गया है। जारी प्रशासनिक आदेश और उसकी शिथिलता से अब लोगों में तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो शुरुआती कड़े तेवर दिखाकर ट्रांसपोर्टरों से अधिकारी केवल अपना ताल्लुकात बढ़ाते हैं। यही वजह है कि परिवहन अधिकारी समेत अन्य अब उनपर खाशे मेहरबानी करने लगे हैं। दसुरी ओर इसका खामयाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।