पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 1-3 किलो अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

0
119

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। एसपी विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखेरी बजरंग बली मंदिर के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 किलो 300 ग्राम अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। डीएसपी रोहित कुमार रजवार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल, जएच02वाई 9043 सेें दो व्यक्ति इटखोरी में अफीम और ब्राउन शुगर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुअनि हरिद्वार प्रसाद मंडल, सशस्त्र बल के साथ गांधी चौक स्थित इटखोरी में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस बल ने पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान भीम यादव उम्र 37 वर्ष और रामानंद दांगी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। दोनों जोरी गांव, राजपुर थाना, चतरा जिले के रहने वाले हैं। इस मामले में, इटखोरी थाना में कांड संख्या 80/2024, 31.07.2024, धारा 18 (बी)/28/29 और 21(बी)(सी)/22(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो तस्करों को न्यायालय में पुस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।