*गुमला जिले में आएं दिन लुटपाट, चोरी, बलात्कार, बढ़ते नशापान को लेकर चेंबर ने आंख खोली गुमला बंद करा सुरक्षा व्यवस्था की मांग की* *चेंबर ऑफ कॉमर्स के अगुवाई में व्यापारियों ने कल कनक ज्वेलर्स पर गोलीबारी की घटना को लेकर सड़क पर उतरे – बस ऑनर्स और व्यापारी गुमला बंद में हुए दो फाड़ – जाम में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया दूकानों पर ताला लगा रहा* * पटेल चौक पर जाम हटाने गुमला एसडीपीओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने आवश्यक सेवा को बहाल किए – 72 घंटे में कनक ज्वेलर्स मालिक प्रकाश कुमार पर गोलीबारी करने वाले की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया

0
148

झारखण्ड/गुमला – गुमला मुख्यालय में मेन रोड के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान कनक ज्वेलर्स पर दिन दहाड़े कनक ज्वेलर्स मालिक प्रकाश कुमार पर कातिलाना हमला कर गोलीबारी की वारदात को लेकर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर मंगलवार की शाम मशाल जुलूस और बुधवार को गुमला बंद कर जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग पर बुधवार को गुमला बंद रहा पहले सुबह से ही व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके पटेल चौक पर जाकर सड़क जाम कर दिया गया परिणामस्वरूप सड़क मार्ग पर लंबी कतारें भारी वाहनों एवं यात्री बसें फंस गई इसकी सूचना मिलते ही गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जाम करने वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की वादा पुलिस करती है उन्होंने कहा कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज लेकर अज्ञात अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान शुरू कर दी है एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव द्वारा समझाने पर जब चेंबर ऑफ कॉमर्स जाम समाप्त करने के लिए राजी नहीं हुए और बस ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा भी चेंबर के बंद को यात्री बसों का परिचालन शुरू रहने की मांग पर चेंबर और बस एसोसिएशन में थोड़ी गहमागहमी शुरू हो गई इसके बाद जाम स्थल पर सदर एसडीओ के पहुंचने पर चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा से प्रशासन से हुई बातचीत कर आवश्यक सेवा बहाल रखते हुए गुमला बंद की रखा गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुलाए गए बंद असरदार साबित हुआ है और गुमला में चोरी, अपराधिक घटनाओं एवं नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से जिला प्रशासन से मांग रखी गई है। प्रशासन द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स को आशान्वित करते हुए कहा गया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय होकर काम कर रहे हैं और इसे और बेहतर बनाया जाएगा प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि जहां भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग और संदिग्ध व्यक्ति नजर आएं पुलिस को सूचना दी जाएं ताकि गुमला जिले को अपराधमुक्त बनाने में मदद मिले।