झारखण्ड/गुमला -गुमला जिले में अपराधिक घटनाओं को लेकर जेएनडी आवाज उठाती रही है और सरकार और प्रशासन से मांग करती है कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन और अच्छे तरीके से प्रदर्शित करते हुए आम लोगों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके बीच एक विश्वास कायम करें उक्त बातें जेएनडी संयोजक विजय सिंह ने प्रेस वार्तालाप में कहते हुए कहा है कि जनता का मौलिक अधिकार है कि वे सुरक्षित तरीके से काम कर सकें और बच्चे सुरक्षित ढंग से अपने शिक्षा दीक्षा लेकर शाम वक्त तक अपने घर लौटे और यह सब तब होगा जब प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो और वैसे लोगों में कानून का भय हो जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए रहते हैं संयोजक विजय सिंह ने कहा कि गांव-गांव में यदि अच्छा माहौल रहेगा तो अपराध में कमी आएंगी नशापान, डायन-बिसाही और आपसी रंजिश के अलावा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे रहते हैं उन्होनें गुमला मुख्यालय में कनक ज्वेलर्स मालिक प्रकाश कुमार पर गोलीबारी की घटना को लेकर खेद जताया और कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि शहर के मेन रोड तक में व्यापारी सुरक्षित नहीं है और अपराधी बेखौफ गोलीबारी कर निकल रहें हैं जो कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने की घटनाएं है उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करना प्रशासन का पहला कर्तव्य है और लोग भयमुक्त वातावरण में अपने काम कर सके इसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों को ध्यान देने की जरूरत है।