भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का खेतों में वैज्ञानिक खोज
लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के भैया बहनों को विद्या भारती के योजना के अनुसार ग्राम भ्रमण कराते हुए खेतों में ले जाया गया । भैया बहन प्रत्यक्ष रूप से पेड़ पौधे , फसलों के प्रकार , मिश्रित खेती , औषधीय पौधों का पहचान एवं उनके उपयोग की जानकारी प्राप्त किया , साथ में आचार्य बंधु भगिनी ने भैया बहनों को पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत रूप से बताया ।विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत सेन्हा प्रखंड के किसान बिक्रम महतो ने भैया बहन को मिश्रित खेती लगाने का तरीका एवं उसके लाभ को बताया । मिश्रित खेती के बारे में अपने खेतों में लगे हल्दी ,फूलगोभी एवं करेला के फसल को दिखाते हुए उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। 25 जुलाई से 2 अगस्त तक चल रहे विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम हो रहे हैं ,इसके अंतर्गत भारतीय वैज्ञानिकों के बारे में विस्तार पूर्वक जीवनी ,कृतित्व एवं उनकी उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है ।इसके तहत पिछले रविवार को भैया बहनों ने मां के नाम एक पेड़ लगाने की प्रधानमंत्री की योजना को साकार किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में करने से भैया बहनों के मन में भारतीय वैज्ञानिकों के प्रति श्रद्धा भाव जगेगा ,साथ ही साथ उनके बारे में जानकारी लेकर उनके अंदर वैज्ञानिक सोच एवं विज्ञान के प्रति रुचि जगेगी .