यहाँ स्कूटी में घुस गया सांप, समय रहते देख लिया चालक, नही तो हो जाती अनहोनी  

0
80
यहाँ स्कूटी में घुस गया सांप, समय रहते देख लिया चालक, नही तो हो जाती अनहोनी
भंडरा । भंडरा के सेमरा में एक स्कूटी में सांप छुपकर बैठा था और उसे गाड़ी से निकालने में लगभग 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के ग्रामीण भुनेश्वरी देवी जब घर मे खड़ी स्कूटी निकले पहुचे तो स्कूटी मे सांप देख डर गये. और हल्ला करने लगे शोर सुन लोगो की भीड़ पहुंची तो लोग स्कूटी पर सांप देखकर हक्के बक्के रह गए. पोडहा गांव निवासी सपेरा तपेसर लोहरा मौके पर सांप पकड़ने पहुंच गया.  सांप नीचे से स्कूटी के अंदर के पार्ट्स में घुस गया था.सपेरा तपेसर ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटी से बाहर निकाल लिया और बाद में सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.