
टंडवा (चतरा) मेसर्स भारद्वाज कंपनी के संवेदक से लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्य पुलिस के गिरफ्त में आ गये। आपको बता दें थाना क्षेत्र के काढमदिरी निवासी संवेदक रमेश राणा ने 6 जनवरी 2025 को लेवी मांगे जाने की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी जिसपर कांड संख्या 04/2025 दर्ज़ था एवं पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय मामले पर अपनी नजर बनाये हुवे थे। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को जब थाना क्षेत्र के सिसई में टीपीसी के दो सक्रिय सदस्य मारंगलोइया बडकीतरी गांव के रहने वाला 22 वर्षीय मनोज गंझु पिता फागुन गंझू एवं लातेहार जिला के बारियातु थाना क्षेत्र स्थित चेडरा निवासी अखिलेश गंझु पिता झुबर गंझू के साथ जैसे हीं पैसा लेने के लिए आया ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुवे मनोज गंझु को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी अखिलेश जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं पकडाये गये आरोपी से स्थानीय पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसकी स्वीकारोक्ति और निशानदेही के आधार फरार महज 24 घंटे के अंदर फरार अभियुक्त भी एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम गिरफ्तार करने में सफल रही। जिससे शनिवार को एक साथ दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी उमेश राम,पुअनि रामजी सिंह, पुअनि शिवमणी पासवान, सअनि सौरभ कुमार समेत रिजर्व गार्ड के जवान मौजूद थे।