8वी कक्षा के 1270 छात्र छात्रा को मिलेगा साइकिल

0
67
सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को शिक्षा से जोड़ रही है : राधा तिर्की
8वी कक्षा के 1270 छात्र छात्रा को मिलेगा साइकिल
सेन्हा-लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड स्थित उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सेन्हा के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक सादे समारोह आयोजित कर कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा,मध्य विद्यालय अरु तथा बुनियादी विद्यालय सेन्हा में अध्ययनरत 8 वी कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, विधायक प्रतिनिधि विरेंद्र उरांव,बीस सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयनाथ महतो,समाज कल्याण पदाधिकारी त्रिवेनी भगत द्वारा संयुक्त रूप वितरण किया गया. पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के 151बच्चो का साइकिल वितरण किया गया है.मौके पर  जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा की सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है.उसी निमित दूर से विद्यालय आने के लिये छात्र छात्राओं को साइकिल दे रही है. कल्याण पदाधिकारी त्रिवेणी भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 30 मध्य विद्यालय के 1270 बच्चे बच्चियों को साइकिल वितरण करना है.छात्र छात्रओं को गुणवकता पुर्ण साइकिल दें.जिसे सरकार की योजना सफल हो सके। 20सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम ने कहा की एक सप्ताह में सभी साइकिल वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें. कोई बच्चा साइकिल प्राप्त करने से वंचित न रहे.वितरण को लेकर विभाग इस पर ध्यान दे. मौके पर बीईईओ जयनाथ महतो, प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा,शिक्षक अभिषेक गौरव,मेराज अंसारी,बैजयन्ति उराँव,चांदनी शाहदेव,विकेश सिन्हा,कृति कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।