आठ खिलाडियों को दी गई विदाई, 9 को किया गया सम्मानित, विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त व एसपी ने किया सम्मानित
कुडू – लोहरदग़ा : दिल्ली के इंद्रा गाँधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग प्रखंड से विजेता खिलाडियों को जिला उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा ने जीत की बधाई देते हुए सम्मानित किया है। इनके अलावा तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी तथा बाल कल्याण अधिकारीयों ने भी बधाई दी है। विजेता खिलाडियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमकुम कुमारी ने दो स्वर्ण पदक, सोनिका कुमारी , आंचल कुमारी ने एक एक स्वर्ण एवं निर्मला कुमारी ने रजत पदक, प्रतिभा यादव ने एक स्वर्ण और एक काश्य, सिमरन कुजूर ने एक स्वर्ण और एक रजत, पंकज ठाकुर ने एक स्वर्ण और एक रजत, कशिश कुमारी ने एक रजत और एक काश्य पदक एवं प्राची कुमारी ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया है। अमित कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दो अगस्त को रांची में आयोजित 15 वीं राज्यस्तरीय जुडो प्रतियोगिता में जिले के आठ चयनित खिलाड़ी कोच मुकेश उराव के साथ रवाना होगी। उन्हें भी शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजू उराव तथा खिलाडियों के अभिभावक मौजूद थे।